बस्तर ब्लॉक के सेक्टर मांदलापाल और मुंडा गांव सेक्टर के गंभीर कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं का मुंडा गांव स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच किया गया।कुल 120 हितग्राही की जांच की गई सभी स्वास्थ्य विभाग टीम महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन का पूरा सहयोग रहा।