नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र पचगामा गांव में चार लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जख्मी का पहचान संजय कुमार सिन्हा, गणेश कुमार, चंद्रमणि देवी और काजल कुमारी के साथ बदमाशों ने घर पर घुस के मारपीट की घटना को अंजाम दिया है सदर अस्पताल में जाकर इलाज करवा है या जानकारी 6:30 बजे शुक्रवार को दी गई है।