आज रविवार को सुबह 10:30,विनीत कुमार शर्मा आबकारी उप निरीक्षक पिछोर द्वारा बताया कि वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में आज रविवार को मायापुर कंजर डेरा में दबिश दी जाकर कुल 220 ली.हाथभट्टी मदिरा,3500 कि.ग्रा.लहॉन(मौके पर नष्ट)जप्त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की धारा 34(1),34(2),49-क के तहत छापामार कार्यवाहियों में कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार