ब्याहुत कलवार समाज समिति महेशपुर के ओर से रविवार 11 बजे करीब प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक स्थित लक्ष्मी मार्केट में बलभद्र पूजा का आयोजन की गई. पूजा में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार सहित काफी संख्या में ब्याहुत समाज के महिला व पुरुष शामिल हुए. ब्याहुत समाज के कुलदेवता की पूजा अर्चना पुरोहित संतोष चौबे ने की. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण की गयी.