ग्राम पंचायत पड़यालग के गांव पन्याली में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते करतार सिंह के नवनिर्मित रसोईघर के पास की जमीन धंस गई। जमीन धंसने के कारण रसोईघर की दीवारों में गहरी दरारें आ गई हैं, वहीं आसपास की जमीन पर भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। जिससे पूरा परिवार सहम गया है। सूचना मिलते ही हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।