थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बेल पिपरी के रहने वाले घायल बनवारी ने जानकारी देते बताया गुरुवार की शाम गांव के ही रहने वाले नाम से व्यक्ति ने बिधुत पोल पर तार डाल रहा इसी बात को लेकर धोखे से घर लेकर गया और लोहे की रोड से उसके साथ बिरामी से मारपीट की जिसमें वह गंभीर घायल हो गया, आज पूरे मामले पर शुक्रवार दोपहर पीड़ित घायल ने जानकारी दी है।