शाहजहांपुर। गर्रा नदी का पानी उफान पर है और ददरौल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। हालात गंभीर होते देख क्षेत्रीय विधायक अरविंद सिंह देर रात ही जिला प्रशासनिक अमले के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचे। उन्होंने खुद हालात का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के सख्त निर्देश दिए।