जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़िगांव में चल रहे भारत स्काउट गाइड के सात दिवसीय प्रशिक्षण के तहत आज ढामकेश्वर महादेव में साफ सफाई के साथ ही हाईक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में भाग ले रहे कुल 49 स्काउट गाइड जिसमें 28 स्काउट और 21 गाइड शामिल रहे। जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल ने बताया स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार की जानकारी दी गई।