दो बालिकाओं को एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद के रूप में कु0 सुहान्शी तथा मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी के रूप में कु0 शगुन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी कर आमजन की समस्याओं को सुना गया और समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही छात्राओ को पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुए अधिकारों के प्रति व हेल्पलाइन के संबंध में जागरूक किया गया है।