नाथपा बांध से सतलुज नदी में आज 1000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है। इससे सतलुज नदी उफान पर रहेगी। एसजेवीएन द्वारा सार्वजनिक हित में चेतावनी जारी की गई है की नदी से दूर रहे, क्योंकि नदी का बहाव अत्यधिक होने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। पानी में सिल्ट की मात्रा 5000 PPM से अधिक है। यह जानकारी एसजेवीएन द्वारा आज मंगलवार रात करीब 9:00 दी गई।