बहराइच जिले में उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया, वही एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौपा है। जिसमें लेखाकार के खिलाफ कई आरोपों पर चर्चा की गई। संगठन ने आरोप लगाया कि लेखाकार ने अपने कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों का वेतन रोककर उनसे धनउगाही की और बोनस का लाभ नहीं दिया। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।