नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने व्हीसी के माध्यम से राजस्व वशूली,जलकर सहित प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।निगमायुक्त ने राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुयें समस्त राजस्व निरीक्षको को निर्देश दिए कि अपने अपने वार्डो में शत प्रतिशत राजस्व वशूली करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि राजस्व वशूली के आने वाले मद क