श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को शाम 6 बजे आयोजित समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय द्वारा सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तत्परता से निराकरण के निर्देश दिये गये। बैठक में एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।