सोनीपत में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसी को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने तटीय गांवों पबसरा, मनौली और टोकी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर परिस्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ा है।