जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड इगलास अड्डा रेलवे फाटक के पास 1 शख्स को चोर समझ कर 1 युवक ने पकड़ लिया। शख्स और युवक के बीच जमकर हंगामा होने लगा, हंगामा को देख कर मौके पर स्थानीय लोगों राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बीच रोड पर काफी देर हंगामा होने के बाद मौके पर एकत्रित हुई भीड़ व यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से मामले को शांत कराया गया।