गुरुग्राम में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रूपये निकालने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चंदन दुबे उर्फ दीपक निवासी गांव दुबोले जिला देवरिया (उत्तर-प्रदेश) व मुस्दिक अंसारी उर्फ लक्की निवासी गांव बिजवासन, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी चंदन दुबे उर्फ दीपक को दिनांक 02.02.2025 को नजदीक गांव डूंडाहेड़ा, गुरुग्राम से तथा आरोपी मुस्दिक अंसारी को दिनांक 03.02.2025 को गांव बिजवासन, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर चोरी करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।