भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम सनेही के नेतृत्व में गैसड़ी ब्लॉक पर मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ गैसड़ी नंदकुमार पांडे को सौंपा, दिए गए ज्ञापन में बताया है कि बी पैक्स सहकारी समिति गैसड़ी में उर्वरक वितरण में कई गांव को अनदेखा किया गया है, खतौनी आधार कार्ड की प्रति ले लिया है।