जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जीवाधन महतो ने शनिवार को अतकी पंचायत के बरियारपुर मोड़ से छत्रबोरा तक 920 फीट बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।जानकारी अपराह्न करीब 5 बजे दी।श्री महतो ने कहा कि पीसीसी बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।