मांगरोल क्षेत्र में तेज बारिश के कारण निचली बस्ति के घरो में पानी भर गया। जिससे कच्चे घर गिर गए। शुक्रवार शाम 7:00 मिली जानकारी के अनुसार माँगरोल उपखंड अधिकारी सौरभ भंबू ने उपखण्ड क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया। मुंडला गांव में एक मकान गिर गया। सीसवाली निचली बस्ती हरिजन मोहल्ले में पानी बर गया। उन परिवारो को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।