नवलगढ़ क्षेत्र के नवलडी नदी पाट के पास शुक्रवार रात को एक एर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी में सवार चार युवक मौके से तुरंत रवाना हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने युवकों से पहले इलाज करवाने की बात कही, लेकिन वे बिना कुछ बताए वहां से चले गए।