चकरनगर में नवरात्र के पूरे नौ दिन मां की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बुधवार दोपहर करीब 1 बजे भक्तों द्वारा जबारे यात्रा निकाली गई।। जिन्हें देख भक्तों ने अपना उपवास तोड़ा। जवारे यात्रा में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा। इसके बाद जवारों को गांव के स्थापित देवी माँ के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित किया गया।इस दौरान देवी गीतों की ढोलक मजीरा के साथ आवाज गूँजती रही।