बुलंदशहर के गांव वराल गांव की मढ़िया गांव के लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया कि सडक निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 95 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।वही विभाग के जेई का कहना है कि 85 मीटर नाला और सडक निर्माण के लिए जो धनराशि स्वीकृत हुई उसकी पहली किस्त से गांव में गांव वालों की सहमति से नाला निर्माण 85 मीटर की जगह ज्यादा करा दिया