मऊ के पोतनिया का पुरवा में पालतू कुत्ता घर में घुस जाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी रामबाबू और रजऊवा सहित 5 लोगों ने महिला सुग्गी पत्नी राजाराम के साथ मारपीट की है। वही पीड़ित की तहरीर पर मऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।और आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे घायल सुग्गी का सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।