गौड़वाना एक्सप्रेस में बीती रात मथुरा से रायपुर के लिए सफर कर रहे दिलीप नंदी को अचानक हार्ट अटैक आया।परिवार ने तुरंत TT एवं रेलवे स्टाफ से मदद मांगी,लेकिन ट्रेन में कोई मेडिकल सुविधा नहीं थी।परिजन इधर-उधर भागते रहे,अंततः मुरैना स्टेशन पर GRP की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।