चूरू जिले के सात्यूं गांव में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। अस्पताल चौकी पुलिस से रविवार शाम को मिली जानकारी के अनुसार, खोपड़ा निवासी 27 वर्षीय जयलाल अपनी ससुराल सात्यूं गांव आया हुआ था।