चौरी थाना क्षेत्र में नाली-गली को लेकर हुए विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जुगुल टोला निवासी विजय राम, पिता स्वर्गीय गांधीराम, के रूप में हुई है।थाना पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की और इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।