गढ़वा जिले में बालू घाटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। नीलामी के बाद जिले के सभी बालू घाटों से बालू का उठाव हो सकेगा और आम जनता को सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध होगा। वर्तमान में आम लोगों को बालू उपलब्ध कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए सरकार ने बालू घाटों की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है।