पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज की डल झील में राधाष्टमी स्नान के लिए पानी की कमी नहीं होगी, मिनी मणिमहेश कहलाने वाली इस झील में जलभराव शुरू कर दिया गया है, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि झील में रिसाव की समस्या दूर कर दी गई है और घाटों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है राधाष्टमी पर जिला भर से श्रद्धालु स्नान व दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं।