महकेपार में तेंदूपत्ता अधोसंरचना विकास मद से स्वीकृत करीब 20 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का करीब ड़ेढ़ वर्षों से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिन मजदूरों ने इन निर्माण कार्यों में मजदूरी का कार्य किया उन्हें भी आज तक भुगतान नहीं मिल पाया। निर्माण के लिए जो सामग्री ईट, गिट्टी, सीमेंट, रेत, लोहा लाकर रखा गया था।समय के साथ सब कुछ नष्ट हो गया. रेत पानी में बह गई।