कॉबेट टाईगर रिजर्व के कालागढ़ प्रशिक्षण केंद्र मे वन्य जीव संरक्षण अधिनियमो के अपराधों के संबंध मे दो दिवसीय लीगल विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, निदेशक ने दिन रविवार को 2 बजे बताया एडवोकेट तरुण बिष्ट के द्वारा वन्य जीव अपराधों के संबंध मे वन कर्मियों को लीगल जानकारी दी है और वन अपराध जारी करना, बयान, फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी कि जानकारी दी है।