अखिल भारतीय जेन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन की 15 वी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन महातीर्थ पालीताणा गुजरात में किया जा रहा है।यह कॉन्फ्रेंस 12 से 14 सितंबर तक चलेगी।बडौद जेन सोशल ग्रुप के प्रकाश जेन ने आज बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुवे बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे।मालवा रीजन के अध्यक्ष अशोक कुमार जेन के अनुसार यह कॉन्फ