कलेक्टर ने ली राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने राजस्व न्यायालय से जुड़े लंबित मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अलर्ट मोड पर रहकर हादसों पर तुरंत कार्रवाई करने की हिदायत दी।