कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के मोहम्मद सोहेल के डिपो से बालू गिराकर लौट रही खलिया ट्रक के चालक से खनका चौक के समीप एक बंद पड़ी सड़क किनारे ईट भट्ठा के समीप एक अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पिस्तौल के बल पर जबरन ट्रक चालक को रोककर 83 हजार रुपए लूट कर मौके से बदमाश फरार हो गये।