दतिया भांडेर रोड पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसा गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे इमलिया और बीकर गांव के बीच हुआ जब दो बाइक आमने सामने टकरा गई हादसे में घायल व्यक्ति के मुताबिक या दुर्घटना एक अनियमित कार कर द्वारा अचानक कट मारने से हुई हादसे में घायल प्रमोद पाल ने शुक्रवार शाम 6 बजे हादसे की जानकारी मीडिया को दी.