भवाली के रामगढ़ मार्ग चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने लाल निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को टीम ने स्टेट हाईवे भवाली से लक्ष्मी खान तक निशान लगाए। पांच बजे एई पीसी पंत ने बताया लक्ष्मी खान से नथुवा खान डिस्ट्रिक्ट रोड और लक्ष्मी खान से क्वारब तक करीब 59 किमी सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। तीन फेज में कार्य चल रहा है।