त्रिपुरा में सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए बायतु चिमनजी निवासी सीमा सुरक्षा बल के वीर जवान श्री उगराराम जी पोटलिया का पार्थिव देह मंगलवार को बायतु पहुंचा। कई जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार दोपहर 3:00 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण और सेना के जवान उपस्थित रहे।