सोमवार की दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना से नालंदा जिले के नूर नगर गांव में एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने जाने को लेकर पटना बख्तियारपुर फोरलेन स्थित तेलमर मोड़ पर पटना और नालंदा जिले की जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद नजर आए। इस दरमियान नालंदा जिला बॉर्डर पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था में नालंदा डीएम,SP, ट्रैफिक SP सभी मौजूद रहे।