थाना नसीरपुर के हत्या प्रकरण में अभियुक्तगण विनेश पुत्र सत्यप्रकाश, अरविंद पुत्र महिपाल सिंह, पप्पू उर्फ धर्मवीर पुत्र रामव्रेश और महेश पुत्र किताब सिंह, निवासी नगला नया हरिहा, थाना नसीरपुर, जनपद फिरोजाबाद को दबरई कोर्ट में बुधवार दोपहर दो बजे क़रीबन मा0 जिला न्यायालय ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 54-54 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।