भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर द्वारा चलायें जा रहे संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम का रविवार को स्वामी विवेकानंद पार्क शेरपुर में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनबीम स्कूल नरायनपुर को मिला। भाषण प्रतियोगिता कनिष्क वर्ग में शुभि पटेल, वरिष्ठ वर्ग में अर्पिता मिश्रा को प्रथम स्थान चुना गया।