प्रयागराज के करेली थाना के नयापुरवा मुहल्ले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय कोमल कुशवाहा ने सोमवार देर रात लगभग अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोमल के पिता रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी पिछले पांच वर्षों से मानसिक अवसाद से पीड़ित थी। उसका इलाज लगातार चल रहा था। परिवार उसका पूरा ध्यान रख रहा था।