जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नं 11 में विराजे महाराजा गणपति जी का आज बड़े भक्ति भाव और धूमधाम से विसर्जन किया गया बात दें हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी खलेशर में महाराजा गणपति जी का स्थापना किया गया था जो की आज 7 सितंबर समय करीब 6 बजे बड़े भक्ति भाव के साथ ढोल नगाड़े डीजे के धुन पर नाचते गाते विसर्जन किया गया विसर्जन के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया है ।