मुसाबनी के स्वांसपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में दो दिवसीय अंतर सेक्टर झारखंड रेंज की प्रतियोगिता नका आइजन किया गया जिसका समापन मंगलवार शाम 04 बजे हुई।आयोजित इस इंटर बटालियन प्रतियोगिता के तहत ग्रुप सेंटर टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 में ग्रुप केंद्र जमशेदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में क्रमशःउपविजेता तथा विजेता रहे।