उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने की ज़रूरत है।