आज 10 सितंबर शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मृतक प्रमिला सिलाटे पिता गुदराम सिलाटे निवासी हर्रा थाना चिचौली तहसील भैसदेही के परिजन के लिये 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि गत माह ग्राम चिचौली निवासी प्रमिला पिता गुदराम सिलाटे की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान हो गई थी।