बहराइच जनपद में वीपीएड सेंकेड व फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र शहर के केडीसी पीजी कालेज में है। सुबह की पाली में शक होने पर दो छात्राओं व एक छात्र पर शक होने पर तलाशी व पूंछताछ हुई। यह तीनो राजस्थान प्रांत के साल्वर निकले। सुरक्षा ड्यूटी में लगी पुलिस को तीनो को सौंपा गया। वहीं पुलिस जाच में जुट गई है।