आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अपराधिक गतिविधि निगरानी समेत अन्य मामलों की रोकथाम के दौरान जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर सवारी गाड़ी संख्या 53611 अप बरवाडीह डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन के कोच संख्या 104263 में चेकिंग के दौरान टॉयलेट के समीप एक कला रंग का पिट्ठू बैग मिला।