चरपोखरी थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी की समीप गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 के करीब सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार निवासी स्व०रशिद मिया का पुत्र कलीम अंसारी गुरुवार की देर शाम सड़क पार कर अपने घर आ रहा था। कि अचानक पीरो की ओर से आ रही एक वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई।