गांवों में पेयजल संकट दूर करने, भू-जल स्तर बढ़ाने, वर्षा जल संग्रहण और हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई। यह अभियान 5 जून से 20 जून तक चलेगा। गुरुवार सुबह 11शुभारंभ घाटोल कस्बे के हनुमान मंदिर से हुआ। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।पहले दिन गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई।