बीहसड़ा बाजार से कुशवाहा चौराहा तक दो वाहनों की आपस में होने लगी रेस। इसी दौरान कुशवाहा चौराहा पर दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए। एक वाहन जहां दुकान में घुस गई। वहीं दूसरी वाहन दुकान के सामने खड़ी स्प्लेंडर में टक्कर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकानदार भी बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।