पुरातत्व विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी छह माह से वेतन न मिलने से परेशान हैं। मंगलवार दोपहर 1 बजे जागेश्वर, बृजलाल, लाखन, राजेश, शीला और मनोज कुमार सहित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर विभागीय अधिकारी नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। परिजनों का भरण-पोषण प्रभावित होने हो रहा है।